10 साल बाद गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने फिर रचाई शादी

by sadmin

मुंबई| टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी चर्चित जोड़ियां हैं, जो अपनी खूबसूरत लव स्टोरी और केमिस्ट्री के वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इस लिस्ट में टीवी के राम और सीता यानी एक्टर गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी का नाम भी शामिल है। दोनों ही एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, जिसकी झलक गुरमीत और देबिना के सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिलती है। गुरमीत और देबिना की शादी को 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। 15 फरवरी 2011 यानी वेलेंटाइन डे के खूबसूरत दिन पर दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। उस वक्त गुरमीत और देबिना ने हिंदू परंपरा के अनुसार शादी रचाई थी। ऐसे में शादी के 10 साल बाद अब गुरमीत और देबिना एक बार फिर शादी के बंधन में बंधे हैं और इस बार दोनों ने बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लिए हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बंगाली शादी की एक-एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों ही दूल्हा-दुल्हन के लिबास में काफी सुंदर लग रहे हैं। गुरमीत के लुक की बात करें तो, वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने सफेद कलर की धोती और क्रीम कलर का कुर्ता पहना हुआ है। वहीं, देबिना भी अपने लुक में काफी सुंदर लग रही हैं। देबिना ने लाल कलर की पारंपरिक साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने सोने की ज्वैलरी पहनी है। देबिना के लुक की खास बात ये है कि, उन्होंने अपना मेकअप भी पूरी तरह बंगाली स्टाइल में किया है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत बंगाली दुल्हन लग रही हैं। इन तस्वीरों के साथ देबिना और गुरमीत ने कैप्शन में लिखा है, ‘आखिरकार।बता दें कि, देबिना अपने पति गुरमीत को प्यार से गुरु कहती हैं और उन्होंने अपने हाथ में अपने पति के नाम का एक टैटू भी बनवा रखा है। उन्होंने अपनी शादी की नौवीं सालगिरह के मौके पर अपने हाथ की कलाई पर अपने पति का उपनाम ‘गुरु’ लिखवाया था, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। देबिना और गुरमीत के करियर की बात करें तो, गुरमीत टीवी के हैंडसम अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने कई हिट सीरियल्स में काम किया है, जिसमें ‘गीत- हुई सबसे पराई’, ‘पुनर्विवाह’, ‘जिंदगी मिलेगी दोबारा’ शामिल हैं। वह टीवी के बाद फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वह आखिरी बार फिल्म ‘द वाइफ’ में नजर आए थे। वहीं, देबिना के करियर की बात करें तो, वह भी कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें ‘संतोषी मां’, ‘विष: एक जहरीली कहानी’, ‘यम है हम’ शामिल हैं। वह आखिरी बार सीरियल ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’ में नजर आई थीं। इस सीरियल में देबिना ने दमदार निगेटिव किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।

Related Articles

Leave a Comment