मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन को कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

by sadmin

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में  बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज से लगातार पूछताछ हो रही है। इतना ही नहीं, इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच की आंच अभिनेत्री की स्टाइलिस्ट लीपाक्षी तक पहुंच गई थी। इन सभी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी दावा कर दिया कि जैकलीन का सुकेश चंद्रशेकर के साथ कनेक्शन है, जिसके बाद अभिनेत्री को पटियाला हाउस कोर्ट ने तलब किया। वहीं, अब जैकलीन पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई हैं। पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन के वकील ने उनके लिए जमानत याचिका दायर की है। वहीं, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने भी जैकलीन की जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है। तब तक उसकी नियमित जमानत कोर्ट में लंबित है। जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने जैकलीन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में आर्थिक अपराध शाखा ने जैकलीन से एक लंबी पूछताछ की थी। यह पूछताछ लगभग 15 घंटे तक चली थी, जिसमें जैकलीन को कई गंभीर सवालों का सामना करना पड़ा था। इन सबके बीच ईडी ने अपनी चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया है। कई गवाहों और सबूत को आधार बनाया गया है। जैकलीन फर्नांडीज ने इस बात को स्वीकार किया था कि उन्होंने ठग सुकेश से कई महंगे तोहफे लिए थे।

Related Articles

2 comments

xxxbombo.com/xxxgal1830175511 September 4, 2024 - 4:41 pm

Aw, this wass a really nice post. Taking a feww minuts and
actujal effort to creat a good article… buut hat ccan I say… I hesitate a
whole lott aand don’t manabe too get anythkng done.

Reply
xnxx tube November 17, 2024 - 6:00 pm

Thnk yyou forr sharing our info. I really appreciate
your effort aand I aam waiting forr your fuurther writge ups thank yyou onhce again.

Reply

Leave a Comment