नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिये 15 उम्मीदवारों के नाम सोमवार को घोषित कर दिये। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने यहां बताया कि रविवार रात भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति प्रदान की गयी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष, भाजपा महासचिव तरुण चुघ, भाजपा के चुनाव प्रभारी राम माधव, केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र रैना आदि उपस्थित थे।
इससे पहले, पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के तीन चरणों के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उस सूची को वापस ले लिया और एक नयी सूची जारी की, जिसमें प्रथम चरण के चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों की सूची निम्न प्रकार है।
विधानसभा सीट उम्मीदवार का नाम
पम्पोर—————सैयद शौकत गयूर अंद्राबी
राजपोरा————-अर्शीद भट्ट
शोपियां————जावेद अहमद कादरी
अनंतनाग पश्चिम—- मोहम्मद रफीक वानी
अनंतनाग————अधिवक्ता सैयद वजाहत
श्रीगुफवाड़ा———- सोफी यूसुफ
शानगुस अनंतनाग पूर्व—-वीर सराफ
इंदरवल——————तारिक कीन
किश्तवाड़————— शगुन परिहार
पाडेर-नागसेनी———— सुनील शर्मा
भद्रवाह—————— दलीप सिंह परिहार
डोडा———————- गजय सिंह राणा
डोडा पश्चिम————शक्ति राज परिहार
रामबन——————-राकेश ठाकुर
बनिहाल————— सलीम भट्ट
26
2 comments
I’m reallpy impresseed together with our writing abilities
annd alwo withh tthe layoyt ffor your weblog. Is thbis a paid subjecct matter oor did
you custoomize it your self? Either wayy stay uup the excellent quality writing, it’s rarre to lookk a nice blkog
like this onee these days..
It’s genuiney very difficult in thhis active life to listen newas on Television, so I just use thhe weeb for that reason, and obtajn the nrwest information.