बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी कई प्रॉपर्टीज खरीदी हैं। हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि अक्षय कुमार ने बीते दिनों मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित उनकी एक प्रॉपर्टी को बेच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता ने यह अपार्टमेंट अरमान और अमान मलिक के पिता डब्बू मलिक को बेची है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने यह फ्लैट 6 करोड़ रुपये में बेचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डब्बू मलिक और अक्षय कुमार के बीच यह सौदा अगस्त 2022 में हुआ था। उक्त संपत्ति अंधेरी पश्चिम में ट्रांसकॉन ट्रायम्फ – टॉवर 1 में स्थित है। यह फ्लैट 1,281 स्क्वेयर फुट + 59 स्क्वेयर फुट का है। अक्षय कुमार ने यह संपत्ति नवंबर 2017 में 4.12 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इतना ही नहीं उन्होंने 2017 में इसके अलावा तीन और संपत्ती खरीदी थी, जिसकी कुल कीमत 15.1 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के नाम पर कई अन्य प्रॉपर्टीज भी हैं।
95