सुपरस्टार शाहरुख खान ने जब अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की तो यह इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई। शाहरुख खान के लाखों फैंस ने इस तस्वीर को लाइक और शेयर करके इस पर प्रतिक्रिया दी बल्कि खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी इस फोटो पर कमेंट किया।
शाहरुख खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि आज मैंने अपनी शर्ट से कहा- तुम होतीं तो कैसा होता। तुम इस बात पर हैरान होतीं। तुम इस बात पर कितनी हंसतीं। तुम होतीं तो ऐसा होता। शाहरुख खान की इस पोस्ट पर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने कमेंट किया- ओह गॉड। अब वो अपनी शर्ट से भी बातें करने लगा है।
बता दें कि शाहरुख खान लंबे वक्त तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहे हैं और अब वह बैक टू बैक कई फिल्मों में कैमियो रोल करते नजर आए हैं। साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। दोनों ही फिल्मों में शाहरुख खान दमदार अवतार में नजर आएंगे।