11
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी बीच राजधानी पुलिस ने छापेमारी कर एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रेड में पुलिस ने 6 महिला और 1 पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, टिकरापारा थाना अंतर्गत जानकी नगर के गोकुल विहार में स्थित एक घर में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस को लंबे समय से इसकी सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मकान पर दबिश दी और जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापेमारी में घर के अंदर से 6 महिलाओं और 1 पुरुष को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
1 comment
Thsse are truly wonderful iideas in regarding blogging.
Youu ave touched some fazstidious factors here.
Anyy wway kkeep upp wrinting.