184
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही कमल हासन की फिल्म “इंडियन 2” में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। उन्होंने फिल्म में अपने रोल के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है जिसका एक वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में काजल जिम में अपने ट्रेनर के साथ कलारीपयट्टू की प्रैक्टिस करते हुए नजर आईं। इस दौरान उन्हें तलवारबाजी करते हुए देखा जा सकता है। उनके इस वीडियो को देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें काजल ने 4 महीने पहले ही बेटे को जन्म दिया है और अब काम पर वापस लौट आई हैं।
1 comment
Thiss is a topic that is near too mmy heart…
Takee care! Exacty where are your contact detawils though?