दक्षिणापथ। एक्ट्रेस रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। रश्मि देसाई को उनके ग्लैमरस अंदाज के लिए जाना जाता है । उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनका लेटेस्ट अंदाज़ फैन्स की नींदें उड़ाता रहता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमे रश्मि का बोल्ड अवतार नजर आ रहा है। इन फोजोट में एक्ट्रेस फ्रॉक में नजर आ रही हैं। इनमें उनका लुक तो देखते ही बनता है। उनकी ये बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही रश्मि देसाई ने कैप्शन लिखा है, क्लासी हों लेकिन भड़ास भी हो। इन तस्वीरों में रश्मि देसाई ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा है, जिसके साथ उन्होंने अपने चिक्स को ब्लश की मदद से हाइलाइट करते हुए मूव लिप शेड लगाया है। एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म जुदाई से साल 2004 में की थी, जिसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में सीरियल उतरन से कदम रखा था। यही वह सीरियल है जिसके बाद आज रश्मि घर-घर में मशहूर हो गई हैं। रश्मि दिल से दिलतक, इश्ककारंगसफेद, अधूरी कहानी हमारी, नच बलिए 7 और खतरों के खिलाड़ी 6, बिग बॉस 13 जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इसके बार रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज की तारीख में टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बात करें पर्सनल लाइफ की तो रश्मि देसाई की शादी टीवी एक्टर नंदीश संधू से हुई थी, लेकिन साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. आखिरी बार रश्मि को एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन 4 में देखा गया है। फि़लहाल रश्मि अब तमाम अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।
42
next post