567
मुंबई। अपने करियर की दूसरी फिल्म ‘तेरा जादू चल गया’ के 21 साल पूरे होने के मौके पर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सिनेमा के परदे पर अपने अभिनय का जादू चलाने के लिए जिस फिल्म की शूटिंग शुरू की है, उसकी मूल फिल्म राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी है। मूल रूप से तमिल बनी इस फिल्म के हिंदी रीमेक में अभिषेक बच्चन वही किरदार करने जा रहे हैं जो मूल फिल्म में पार्थीपन ने किया था। पार्थीपन ने मूल फिल्म में लीड रोल करन के अलावा इसे लिखा और निर्देशित भी किया। फिल्म के निर्माता भी पार्थीपन ही थे। अब इसकी हिंदी रीमेक में अभिनय करने के अलावा अभिषेक बच्चन भी इसके प्रोड्यूसर खुद ही बने हैं।