संस्था ” मातृ शक्ति ” की अध्यक्षा श्रीमती नीलिमा शुक्ला ने अपना जन्म दिन बेल के पौधों को रोपित करके मनाया

by sadmin

वर्ष 2021 के सावन के अंतिम सोमवार को आमदी सेक्टर, हुडको कॉलोनी भिलाई की महिलाओं की संस्था ” मातृ शक्ति ” की अध्यक्षा श्रीमती नीलिमा शुक्ला ने अपना जन्म दिन बेल के पौधों को रोपित करके मनाया।

भिलाई। *पंच बेली जन्म दिवस महोत्सव* कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शोभा टहनगुरिया ने करते हुए कहा कि वृक्षारोपण से जन्म दिन मनाना सर्वश्रेष्ठ कार्य है ।
कार्यक्रम संचालन करते हुए श्रीमती मानसी जायसवाल ने कहा कि हमें पूरी आशा है कि जिस भावना से यह पौधे रोपित किए गए हैं, वो भगवान शिव की तरह हमेशा कल्याणकारी होंगें।
साथ ही श्रीमती नीलिमा शुक्ला जी का जन्मदिन जिस स्वरुप में मनाया गया वह प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर श्रीमती स्मृति चौधरी, श्रीमती वंदना शुक्ला, सुश्री स्नेहा शुक्ला, कु अपूर्वा शुक्ला, कु राखी, कु नंदिनी, कु.आरुषि जायसवाल, कु, अन्वी जायसवाल ने पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया। सभी ने मिलकर बेल के पौधों को रोपित किया। श्रीमती नीलिमा शुक्ला ने कहा सावन सोमवार के दिन बेल के पौधों को लगाना बड़े पुण्य का कार्य है हम सभी महिलाएंँ इनको वृक्षबनाएंगी।

Related Articles

Leave a Comment