सभापति दुबे एवं स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु जोन के प्रभारी एमआईसी सदस्य तिवारी ने लोगों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट, फागिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली

by sadmin

सभापति प्रमोद दुबे एवं जोन 4 स्वच्छता सर्वेक्षण प्रभारी संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर लोगों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट, फागिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली.

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे एवं स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु जोन 4 के प्रभारी नियुक्त निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने जोन 4 के तहत आने वाले पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया. सभापति दुबे एवं स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु जोन के प्रभारी एमआईसी सदस्य तिवारी ने घर – घर जाकर लोगों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट, फागिंग के सम्बन्ध में एवं वार्ड में सफाई के बारे में जानकारी ली. सभापति एवं जोन 4 प्रभारी एमआईसी सदस्य ने जोन कमिश्नर को स्वच्छता सर्वेक्षण की पुख्ता तैयारी हेतु सफाई व्यवस्था में सभी वार्डों में जनअपेक्षित सुधार लाने आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया और विभिन्न स्थानों में तत्काल सफाई करवाकर स्वच्छता कायम करने के निर्देश दिये. इस दौरे में पार्षद प्रतिनिधि एवम शहर उपाध्यक्ष बाकर अब्बास , एवम वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment