हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता क्रिस प्रैट और बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों को ही दर्शक बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में दोनों अभिनेताओं ने ‘द टर्मिनल लिस्ट’ के अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च के मौके पर एक बातचीत में हिस्सा लिया और अपनी फिल्म को लेकर बात की। जहां सिद्धार्थ ने ‘शेरशाह’ में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी, तो क्रिस पैट ने ‘द टर्मिनल लिस्ट’ में यूएस नेवी सील जेम्स रीस की भूमिका निभा रहे हैं।
क्रिस प्रैट न बताया कि ‘द टर्मिनल लिस्ट’ के लेखक जैक कैर नेवी सील रह चुके हैं। इसके साथ ही वह इस तरह की लड़ाइयों का भी हिस्सा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने बड़े ही खूबसूरती से इस कहानी को गढ़ा है। उन्होंने बताया कि हमने सीरिया की सुरंगों में युद्ध दिखाने वाले पहले एपिसोड में नेवी क पूर्व अधिकारियों को कास्ट किया था। हमें उन्हें अभिनयक के तौर तरीकों के अलावा कुछ भी बताने की जरूरत नहीं पड़ी। बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें एक्शन काफी पसंद है। इस पर प्रैट ने सिद्धार्थ के बाइसेप्स की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि आप निश्चित रूप से एक एक्शन हीरो हैं और हमें एक साथ काम करना चाहिए।’ साथ ही दोनों कई मजेदार गेम भी खेलते नजर आए। क्रिस प्रैट को भारतीय खाना बहुत पसंद है। ऐसे में उन्होंने सिद्धार्थ से वादा किया वह भारत में एक्शन फिल्म की शूटिंग करने आएंगे तो उनके साथ ब्रेन फ्राई का मजा लेंगे। 1 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘द टर्मिनल लिस्ट’ की स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है।