बात जब धारदार एक्टिंग की आती है तो धनुष का नाम सबसे कमाल के एक्टर्स में गिना जाता है। धनुष ने अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए इसका एक टीजर वीडियो भी शेयर कर दिया है। धनुष ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पुराने जमाने के एक बाइकर वाले लुक में नजर आ रहे हैं। धनुष ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ये टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये बहुत ज्यादा एक्साइटिंग होने वाला है। कैप्टन मिलर को लेकर बहुत ज्यादा रोमांचित हूं।’
इस वीडियो पर पब्लिक का रिएक्शन भी काफी जोरदार था। टीजर वीडियो देखते ही फैंस फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आए। लोगों ने कमेंट करके स्टोरी लाइन और बाकी चीजों के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अरुण माथेश्वरम कर रहे हैं और फिल्म Sathya Jyothi Films के बैनर तले बन रही है।ये दोनों ही पहले कई धमाकेदार और बड़ी फिल्में दे चुके हैं और जहां तक बात है