सूर्यकुमार और सैमसन को प्लेइंग-11 में जगह मिलना तय

by sadmin

भारत और आयरलैंड के बीच रविवार से दो टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। इसके लिए टीम इंडिया डबलिन पहुंच चुकी है। दोनों मुकाबले डबलिन के कासल एवेन्यू स्टेडियम में खेले जाएंगे। हार्दिक पांड्या टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। वहीं, इस दौरे के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया से टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं देंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में खेलने वाली टीम से ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह, शमी जैसे खिलाड़ी भी आयरलैंड सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे। ये सभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारियों में व्यस्त हैं।

Related Articles

Leave a Comment