भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें रोहित शर्मा गुस्से में दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा के इस बर्ताव की फैंस ने खूब निंदा की थी, हालांकि यह सिर्फ एक मजाक ही था। मगर नागपुर टी20 में जैसे ही दिनेश कार्तिक ने टीम को जीत दिलाई तो रोहित ने उन्हें गले लगाकर फैंस का दिल जीत लिया। बारिश से बाधित यह मैच 8 ओवर का खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए थे, भारत ने इस स्कोर को 6 विकेट और 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी की।8 ओवर में 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्तिक को बल्लेबाजी करने का मौका तब मिला जब 7वें ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हुए। रोहित शर्मा ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच भारत के पक्ष में झुका दिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने फीनिशिंग टच देते हुए डेनियल सैम्स के आखिरी ओवर की पहली धीमी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर उन्होंने डीप मिड विकेट की दिशा में चार रन बटोरे। कार्तिक ने मात्र 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
2 comments
Exceloent wesblog righnt here! Also you website quitfe a bbit
uup vey fast! What wweb hpst are yyou the usse of?
Cann I am getting your affilioate link for your host? I desaire my sit oaded up ass
fast aas yours lol
Oh myy goodness! Awesome artocle dude! Thanks, Howdver
I am goihg through isseues wijth your RSS. I
don’t know why I can’t subscribe tto it. Is thyere anybody
elsse getgting tthe same RSS problems? Annybody who knows
the solution cann you kindly respond? Thanks!!