25 जून 1983 यानी आज ही के दिन लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। भारत ने फाइनल में दिग्गजों से सजी वेस्टइंडीज को 43 रन से हराया था। भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस के दिल में भी एक खास जगह बनाई। भारत को विश्व चैंपियन बनता देख कई युवा क्रिकटरों ने भी इस खेल में अपना करियर बनाने की ठान ली थी और कईयों ने इसमें सफलता भी पाई।टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हुए दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी देखा। लेकिन उस समय उनकी उम्र महज 10 साल थी। लेकिन उन्होंने 6 साल बाद ही भारतीय टीम में जगह बनाकर अपना सपना साकार किया, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर बने। भारत के पहली बार विश्व चैंपियन बनने के 39 साल आज पूरे हो गए हैं। इस मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप जीत को अपने जीवन का अहम हिस्सा बताया है।
71
previous post