टेस्ट सीरीज में डेरिल मिशेल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

by sadmin

इंग्लैंड के डेरिल मिशेल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने लगातार तीसरे मैच में शतक लगाया है। मिशेल ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में 109 रन की पारी खेली। इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वो इस सीरीज में 482 रन बना चुके हैं। 1949 में मार्टिन डोनली ने 462 रन बनाए थे और मिशेल ने उनसे 20 रन ज्यादा बनाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभी भी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बची हुई है और दूसरी पारी में भी मिशेल के पास रन बनाने का मौका रहेगा। मिशेल न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीन लगातार टेस्ट मैच में शतक लगाया है। लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में उन्होंने 108 रन बनाए थे। इसके बाद ट्रेंट ब्रिज में दूसरे टेस्ट में उन्होंने 190 रन की पारी खेली और अब तीसरे मैच में भी उन्होंने 109 रन बनाए हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के बाकी खिलाड़ियों ने मिशेल का साथ नहीं दिया और कीवी टीम ने शुरुआती दोनों मैच पांच विकेट से गंवा दिए। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। अब तीसरे मैच के नतीजे का सीरीज पर कोई असर नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Comment