भारत ने मैच के साथ श्रृंखला जीती, कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक

by sadmin
Spread the love

हैदराबाद । विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 20 -20 क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे मैच में जीत हासिल करते हुए श्रृंखला अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 187 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की जीत के शिल्पकार रहे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव। लोकेश राहुल और रोहित शर्मा के सस्ते में आउट होने के बाद कोहली और यादव ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूती प्रदान की। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की सहायता से 69 रन की पारी खेली। यादव को जोश हेजलवुड की गेंद पर एरोन फिंच ने कैच किया। विराट कोहली 48 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्के की सहायता से 65 रन बनाकर डेनियल सैम्स की गेंद पर एरोन फिंच द्वारा लपक लिए गए। हार्दिक पंड्या ने 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 21 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेनियल डेनियल सैम्स ने 2, जोश हेजलवुड और पैटकमिंस ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर कैमरन ग्रीन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन ग्रीन ने 21 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्के की सहायता से 52 रन बना डाले। ग्रीन के रहते एरोन फिंच 7 रन बना कर अक्षर पटेल की गेंद पर हार्दिक पंड्या द्वारा लपक लिए गए। ग्रीन का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराकर लिया। स्टीव स्मिथ को 9 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने स्टंप कर दिया। ग्लेन मैक्सवेल को अक्षर पटेल ने रन आउट कर दिया। टिम डेविड ने 27 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की सहायता से 54 रन बनाए। डेविड को हर्षल पटेल ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। निचले क्रम में डेनियल सेम्स 20 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, यूज़वेंद्र चहल और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिले।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!