टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास अब केवल 3 T20I मैच बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर से तिरूवनंतपुरम में हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को जीतकर एक अच्छे मोमेंटम के साथ मिशन मेलबर्न के लिए रवाना होना चाहेगी। हालांकि इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले दोनों खिलाड़ी कंडीशनिंग संबंधित कार्य के लिए एनसीए ज्वाइन करेंगे।हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन तो ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में अच्छा था लेकिन डेथ ओवर की गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से असफल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में भी भुवनेश्वर कुमार ने 18वें ओवर में 21 रन खर्च किए थे। उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में 39 रन दिए और केवल 1 विकेट हासिल कर पाए। अब भुवी सीधे एनसीए से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
132
previous post