फिल्म ‘शमशेरा’ से रणबीर कपूर के लुक के बाद अब संजय दत्त और वाणी कपूर का लुक भी रिवील कर दिया गया है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें वाणी नजर नहीं आ रही थीं, लेकिन अब वो अपने फर्सट लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं संजय फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे हैं।वाणी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने लुक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वो जिद्दी है और उसके पास सोने का दिल है। वो सोना है! शमशेरा का ट्रेलर कल आ रहा है।’ संजय ने ‘शमशेरा’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘मिलिए दारोगा शुद्ध सिंह से। उसे कल देखिए ‘शमशेरा’ के ट्रेलर में।’ इसमें संजय का लुक काफी डरावने लग रहा है। वहीं
‘शमशेरा’ की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो गुलाम होता है। गुलाम से लीडर और लीडर से अपने ट्राइब के लिए लेजेंड बन जाता है। वो अपने ट्राइब की आजादी और गौरव के लिए लड़ाई लड़ता है। करण के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत तीन भाषाओं में 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
104
previous post