मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सरफराज खान के शतक के दम पर 374 रन बनाए। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एमपी ने 1 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए है। मध्य प्रदेश अभी भी 251 रन पीछे है।शुभम शर्मा और यश दुबे ने मध्य प्रदेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। एमपी ने अब 1 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। मुंबई पर काले बादल छाए हुए हैं।शुभम शर्मा और यश दुबे ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला हुआ है। इस दौरान एमपी ने 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है।रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन शुभम शर्मा और यश दुबे ने मध्य प्रदेश को अच्छी शुरुआत दी है। दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।एमपी की टीम के लिए यश दुबे 44 और शुभम शर्मा 41 रन बनाकर नाबाद हैं। मध्य प्रदेश को पहला झटका हिमांशु मंत्री के रूप में लगा, जो 50 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए।
71
previous post