24 जून को ओटीटी पर एक्शन दिखाएंगे आयुष्मान खुराना

by sadmin

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना एक शानदार अभिनेता हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रहती हैं। इसीलिए तो उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही औसत कमाई की हो, लेकिन इसकी कहानी जबरदस्त थी। अब आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए खुशखबरी है। अभिनेता की ये फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। तो जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाएं हैं, उनके लिए खास मौका है कि वह ओटीटी पर फिल्म को देख सकते हैं।

आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब फिल्म के ओटीटी पर आने की खबर है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें बताया गया है कि जल्द ही ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म 24 जून तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। इसमें आयुष्मान के किरदार का नाम जोशुआ है। यह फिल्म पूर्वोत्तर भारत की भू-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक सामाजिक-राजनीतिक, एक्शन थ्रिलर फिल्म है,

Related Articles

Leave a Comment