राहुल गांधी की कार्यकर्ताओं से की अपील..

by sadmin

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस मौके पर अपील की है। कि देश में मौजूदा हालात चिंताजनक हैं। मेरे जन्मदिन पर किसी तरह का जश्न न मनाएं। सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर देशभर में युवा विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। कई राज्यों में इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। सरकार इसको लेकर कई प्रकार की छूट का ऐलान कर चुकी है। इसके बाद भी विरोध कम होते दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं दूसरी ओर इसको लेकर राजनीति भी होने लगी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्म दिन है, राहुल गांधी की ओर से कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक लेटर शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए लिखा है कि मैं देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर किसी तरह का जश्न न मनाएं। देशभर में उपजी परिस्थितियों से हम चिंतित हैं। करोड़ों युवाओं का मन दुखी है। हम इन युवाओं की, करोड़ो परिवारों की पीड़ा के साथ खड़े हैं।

Related Articles

Leave a Comment