रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है ‘इत्तू सी बात’ का ट्रेलर

by sadmin

लक्ष्मण उतेकर की फिल्म इत्तू सी बात का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘इत्तू सी बात’ पहले प्यार और बेतहाशा वादों की दिल को छू लेने वाली कहानी है।लुका छुपी और मिमी जैसी सामाजिक मुद्दों को हिट करने वाली फिल्मों के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर अपनी अगली फिल्म को लेकर तैयार हैं। लक्ष्मण उतेकर की फिल्म इत्तू सी बात का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘इत्तू सी बात’ पहले प्यार और बेतहाशा वादों की दिल को छू लेने वाली कहानी है। फिल्म बिट्टू  की कहानी बताती है। बिट्टू छोटे शहर का साधारण सा लड़का है। सपना  बिट्टू का बचपन का क्रश है। सपना एक ऐसी लड़की जो चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड उसे आईफोन गिफ्ट करे। बिट्टू सपना के दिल में जगह बनाने के लिए उसे आईफोन गिफ्ट करने की ठान लेता है। आईफोन के लिए 1 लाख 31 हजार 900 रुपये चाहिए होते हैं। अब बिट्टू पैसा इकट्ठा करने के लिए तमाम पैंतरे अपनाता है। जाहिर है कि जब फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है, तो फिल्म भी शानदार ही होगी। भूपेंद्र जादावत और गायत्री भारद्वाज स्टारर ये फिल्म आपको अपने पहले प्यार के दिनों में वापस ले जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment