बेमेतरा जिले जनप्रतिनिधियों-ग्रामीणों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन
बेमेतरा. राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित डीडीयू आडिटोरियम में विकास परक राज्य स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आज सोमवार को बेमेतरा जिले के पंचायत एवं नगरीय निकाय के जन प्रतिनिधियों ने अवलोकन किया। ग्राम पंचायत बनराका, अगरी, बेरलाकला, कमकावाड़ा, उमारवनगर, गनिया के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लोगों के जीवन में आए बदलाव और विकास कार्यों की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की। नगर पालिका परिषद बेमेतरा अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला मंगत साहू ने कहा कि प्रदेश
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद बेमेतरा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसान, मजदूर और महिलाओं के आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और इलाज की व्यवस्था की है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का क्रियान्वयन कर रही है।इसी तरह वर्तमान महंगाई के दौर में सस्ती दरों पर श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर में दवाई उपलब्ध कराया जा रहा है।गौठान और स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।वर्तमान में महिलाएं अब आर्थिक स्वावलंबन की ओर बढ़ रही है।इसके लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
इसी तरह ग्राम पंचायत जानों, मोहतरा, खपरी, गांगपुर, मोहतरा, बीजा, गोपालपुर, कंडरका आदि पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा हमारी पुरानी संस्कृतियों को पुनर्जीवित किया जा रहा है।यह काम एक किसान पुत्र ही कर सकता है। ग्रामीणों ने सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना की सराहना की। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भूमिहीन मजदूर,महिला और युवा लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना से लोगों को रोजगार मिल रहा है।
बेमेतरा जिले से आए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि छायाचित्र प्रर्दशनी के माध्यम से लोगो तक सभी शासकीय योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम है। नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचूराम साहू, अध्यक्ष प्रतिनिधि मंगत राम साहू, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, मनोज शर्मा एल्डरमेन, धनश्याम देवांगन पार्षद, चंद्रप्रकाश शीतलानी एलडरमेन, शंकर चौहान, श्रीमती रश्मि फणेन्द्र मिश्रा पार्षद, श्रीमती रानी डेनिम सेन पार्षद, देवराम साहू, राजू साहू सोमनाथ धु्रव, साधेलाल बघेल पार्षद, महेश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, रुबि सलूजा सामाजिक कार्यकर्ता, सुरेश सारथी सामाजिक कार्यकर्ता, राकेश साहू, देवेन्द्र साहू, सामाजिक कार्यकर्ता, नगर पंचायत मारो के अध्यक्ष श्री परमेश्वर मिरी, उपाध्यक्ष श्रीमती अराधना सिंह क्षत्रिय सहित नगर पंचायत के सभी पार्षदों ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
70