बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर इन दिनों लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स एंजॉय कर रही हैं। 20 मई को वह अपने बॉयफ्रेंड गौतम से शादी करने वाली हैं। शादी से पहले कनिका के घर में फंक्शन्स शुरू हो गए हैं। दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन्स की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक फोटो में कनिका कपूर, गौतम और परिवार और क्लोज फ्रेंड्स के साथ बैठी हैं और सभी मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। गौतम और कनिका ने एक ही कलर के आउटफिट्स पहने हैं। कनिका ने जहां लाइट गोल्डन कलर का सूट पहना है वहीं गौतम ने भी इसी कलर का कुर्ता पहना है।इसके साथ ही दोनों की हल्दी सेरेमनी भी हो गई है। कनिका का शादी के फंक्शन में डांस करते हुए भी वीडियो आया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कनिका ने अपने दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी की थी। उस दौरान कनिका ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था और उन्होंने एक क्राउन भी पहना था। वहीं कनिका ने शैश भी पहना था जिसमें लिखा था ब्राइड टू बी।
79
previous post