मीका सिंह की दुल्हन ढूंढने टीवी पर लौटीं शहनाज गिल

by sadmin

शहनाज गिल देश दुनिया के टेलीविजन सेट्स पर 19 जून से शुरू होने जा रहे शो ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ से लोगों के घरों में लौट रह हैं। शहनाज गिल इससे पहले टेलीविजन पर अपनी मौजूदगी भर से लोगों को दीवाना बना चुकी है। लेकिन इस बार ये बेहतरीन कलाकार छोटे परदे पर दिखेंगी अपने खास दोस्ती मीका की मदद करते।स्टार भारत के शो ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ में शहनाज दरअसल में मीका की अपने लिए सही वोटी खोजने में मदद करेंगी और साथ ही उन्हें ढेर सारे टिप्स भी देंगी। इस शो में पहली बार दोनों की जोड़ी को एक साथ दिखने की संभावना ने ही शहनाज के प्रशंसकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। मीका के शर्मीले और मधुर स्वभाव के साथ शहनाज का चुलबुला व्यक्तित्व निश्चित रूप से प्रशंसकों के देखने लायक होगा। इस दौरान दर्शक शहनाज गिल से डांस परफॉर्मेंस की उम्मीद भी दर्शक कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment