जशपुर। मतदाताओं को प्रलोभन देने दो कार से साड़ी, फर्जी राशनकार्ड और कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के बैनर पोस्टर को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार देर रात रंगे हाथ पकड़ा है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जशपुर तहसीलदार और पुलिस टीम पहुंची। पूरा मामला जशपुर से लगे पोरटेंगा का है।
बुधवार देर रात 2 कार में साड़ियों का जखीरा और कुछ फर्जी राशन कार्ड रखे थे। जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस बीच कुछ लोग तो मौके से फरार हो गए लेकिन दोनों गाड़ियां और दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दबोच लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मौके का वीडियो बनाया गया और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इधर भाजपा प्रत्याशी रायमुनि भगत भी मौके पर पहुंची। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जशपुर के कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के द्वारा मतदाताओं को साड़ी बांटकर उनके पक्ष में वोट डालने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है।

5 comments
Heard some buzz about zt9398. Gave it a whirl, the website’s a bit clunky, but some of the games are pretty fun. Worth a peek at zt9398 if you’re bored.
Looking for something a bit different? jj88bet has a slightly different vibe. Not saying it’s better or worse, just… different. Scope out jj88bet and see if it’s your cup of tea.
Just downloaded kk33gameapk, and it’s got some cool stuff. The APK was easy to install. Worth checking out if you’re into mobile gaming! kk33gameapk.
Using 1gom.com bong88 and so far, so good! Let the games begin.
Alright, Cancun777casino, you got my attention. The vibe is great, feels like I’m actually in Cancun! Good selection of games too. Check it out folks cancun777casino.