मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वनडे में विराट का ये 50वां शतक है। इसी के साथ वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 49 शतक के साथ ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में तो यह उनका 80वां इंटरनेशनल शतक हैं।
विराट कोहली ने 279 पारियों में 50 वनडे शतक लगाए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 452 पारियां खेलते हुए 49 शतक लगाए थे। इनके अलावा रोहित शर्मा 31 शतक के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 30 शतक लगाए थे। वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने वनडे में 28 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने ये एतिहासिक शतक 106 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा।
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और टीम इंडिया के लिए लगातार रन बना रहे हैं। विराट इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस वर्ल्ड कप में अभी तक 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वह इकलौते बल्लेबाज भी हैं जिसने एक वर्ल्ड कप में 8 बार 50+ रन बनाए हैं।
विराट कोहली इस ऐतिहासिक शतक जडऩे के बाद सचिन तेंदुलकर के सामने नतमस्तक किया। दरअसल, विराट कोहली अपना आइडल सचिन तेंदुलकर को मानते हैं और उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड ही तोड़ा है।

6 comments
This is pure gold. Thank you for sharing your expertise.
Hey, spotted this site for sun6win. What’s everyone’s take? Is it any good? Give me your honest opinions! Try it yourself: sun6win.
Been using 73bet44 lately. Offers a decent betting variety. Found some good bets on here. Check it out: 73bet44.
Hola Bono777! I signed up to give it all me and the site is looking good. Hope the luck is on my side this time! ¡Saludos! bono777
55winvip, that’s where the real money is at! It’s the VIP experience, try it. It’s the only place where it is! See you at 55winvip.
Heard about hh55betcc, decided to give it a go. Not gonna lie, pretty impressed. The odds are decent and the layout’s easy to navigate. Worth a punt if you ask me! Check it out! hh55betcc