आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी ने धीमी शुरुआत के साथ ओपनिंग वीकेंड में कुछ रफ्तार पकड़ी। रविवार को फिल्म के कलेक्शंस में अच्छा उछाल आया और चंडीगढ़ करे आशिकी रिलीज के तीन दिनों में 14 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर सकी। पिछले कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस के भरोसेमंद एक्टर बन चुके आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले कम दर्शक मिले हैं।
10 दिसम्बर को चंडीगढ़ करे आशिकी देश में लगभग 2500 स्क्रींस पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने 3.75 करोड़ की कमाई पहले दिन की। अगर आयुष्मान की पिछली थिएट्रिकल रिलीज फिल्मों से तुलना करें तो 2020 में आयी शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने 9.55 करोड़ की ओपनिंग ली थी। 2019 में उनकी तीन फिल्में आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल और बाला आयी थीं, जिन्होंने क्रमश: 5.02 करोड़, 10.05 करोड़ और 10.15 करोड़ की ओपनिंग ली थीं।
2018 में आयी बधाई हो की कामयाबी ने आयुष्मान खुराना को भरोसेमंद सितारों की कतार में खड़ा कर दिया था, जिसने 7 करोड़ से अधिक की ओपनिंग लेकर 136 करोड़ के आसपास लाइटाइम कलेक्शन किया था। 2018 में ही आयी अंधाधुन की ओपनिंग 2.70 करोड़ रही थी, मगर 72 करोड़ से अधिक कमाकर फिल्म सुपर हिट घोषित की गयी थी।
ट्रेड जानकार मानते हैं कि चंडीगढ़ करे आशिकी इसी ट्रेंड को फॉलो कर सकती है और आने वाले दिनों में फिल्म को अच्छे दर्शक मिल सकते हैं। खासकर मल्टीप्लेक्सेज और महानगरों में आयुष्मान की यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है। ओपनिंग वीकेंड के बाकी दिनों में फिल्म के आंकड़ों में आया उछाल इस ट्रेंड का संकेत माना जा रहा है। फिल्म ने पहले शनिवार को 4.87 करोड़ और रविवार को 5.91 करोड़ जमा किये, जिसके साथ तीन दिनों का नेट कलेक्शन 14.53 करोड़ हो चुका है।
अगर हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों से तुलना करें तो चंडीगढ़ करे आशिकी तड़प से बेहतर रही, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 13.52 करोड़ बटोरे, जबकि अंतिम- द फाइनल ट्रुथ से हल्की रही, जिसने 18.61 करोड़ रिलीज के तीन दिनों में जमा किये थे।
चंडीगढ़ करे आशिकी का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। यह फिल्म भी आयुष्मान की पिछली फिल्मों की तरह एक ऐसे विषय को रेखांकित करती है, जो समाज के लिए असहजता लेकर आता है। फिल्म में आयुष्मान ने फिजिकल ट्रेनर का रोल निभाया है, जबकि वाणी ट्रांसजेंडर के किरदार में हैं।