आगामी दक्षिण अफ्रीका के दौरे को देखते हुए टीम इंडिया इन दिनों मुंबई में कड़ी ट्रेनिंग कर रही ही। विराट कोहली को छोड़कर साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। हालांकि विराट ने सार्वजनिक नहीं किया है कि वह किस कारण के चलते अभी तक ट्रेनिंग कैंप से नहीं जुड़े हैं। बीते हफ्ते बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कमान सौंपी थी। विराट काफी पहले यह इच्छा जाहिर कर चुके थे कि वह टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे और टेस्ट में कप्तान बने रहेंगे। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उनके इस फैसले से सहमत नहीं था और बिना पूछे उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया। ऐसा कहा जा रहा कि विराट बीसीसीआई के इस फैसले से काफी आहत हैं।
विराट को ट्रेनिंग कैंप के लिए बुलाया गया
भारतीय क्रिकेट टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। इससे पहले मु्ंबई में ट्रेनिंग कैंप खत्म होने के बाद भारतीय टीम अगले दिनों तक क्वारंटीन रहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका पहुंचने के बाद भी टीम इंडिया क्वारंटीन रहेगी और बायो–बबल में ही अभ्यास करेगी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि विराट को ट्रेनिंग कैंप के लिए बताया गया था, लेकिन वह कैंप में शामिल नहीं हुए हैं। बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि विराट सोमवार को ट्रेनिंग कैंप ज्वाइन करेंगे।
साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया भारत
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिेए दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी मायने रखता है। वह इस टूर पर साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज न जीत पाने के मिथक को तोड़ना चाहेंगे। पिछले दौरे पर भारत को टेस्ट सीरीज में करीब हार का सामना करना पड़ा था। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएग। जबकि, दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहांसबर्ग में होगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।