तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी महिलाओं पर बेस्ड फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स को कास्ट करना एक समस्या है. ऐसी ही दिक्कत नए एक्टर्स के साथ भी आ रही है.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) महिलाओं से जुड़े विषयों पर लगातार फिल्में करती रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस की कई फिल्मों में बॉलीवुड का कोई बड़ा मेल स्टार उनके अपोजिट कास्ट नहीं हुआ है. विद्या बालन ने हाल में बताया था कि वे जिस तरह की फिल्में करती हैं, उसमें किसी बड़े मेल एक्टर या न्यूकमर को कास्ट करना कितना मुश्किल होता है. तापसी पन्नू के साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या देखने को मिल रही है. जब तापसी अपनी अगली फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ (Taapsee Pannu Rashmi Rocket) के प्रोमोशन के लिए पहुंची तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी.
बॉलीवुडलाइफ से एक बातचीत के दौरान, तापसी ने कहा, ‘हां, यह एक समस्या है और मैंने इसके बारे में बहुत खुलकर कहा है. महिला से जुड़ी किसी फिल्म में बडे़ मेल स्टार की कास्टिंग एक समस्या रही है. जिन लोगों ने मुश्किल से एक फिल्म की है, वे भी सोचते हैं कि फिल्म में लड़की से कमतर भूमिका निभाना सही नहीं है, क्योंकि इससे उनकी इमेज खराब हो सकती है. इसलिए, मेरी ज्यादातर फिल्में, जिन्हें महिलाओं के नजरिए से लिखा गया है, मेल एक्टर को कास्ट करना एक समस्या रही है.’
महिलाओं से जुड़ी फिल्मों में काम करने को लेकर कई मेल एक्टर इनसिक्योर फील करते हैं. तापसी कहती हैं, ‘उस तरह के रोल करने के लिए एक बहुत ही सिक्योर एक्टर की जरूरत पड़ती है. इसलिए, जब भी आप किसी महिला की कहानी में एक एक्ट्रेस के अपोजिट एक एक्टर को देखते हैं, तो एक बात पक्की है कि वह एक्टर काफी सिक्योर फील कर रहा है, क्योंकि बड़े से बड़े सितारे उस रोल को नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें शायद शंका होती है कि उनके रोल को फीमेल कैरेक्टर के बराबर तवज्जो नहीं मिलेगी.’
वे आगे कहती हैं, ‘हालांकि, महिलाओं को फिल्मों में ऐसा महसूस नहीं होता है, जहां उनका रोल मेल एक्टर से कम होता है. यहां तक कि ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्म में जिसमें पांच लड़कियां हैं, उसमें भी अक्षय कुमार को ऊपर रखा गया है. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि हममें से किसी को भी इस बात से कोई दिक्कत थी कि किसका स्क्रीन स्पेस कम या ज्यादा था.’