सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। उन्होंने अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का प्रमोशन किया था। एपिसोड के दौरान तो सभी हंसी मजाक करते दिखे लेकिन अब एक बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है जिसमें सैफ अली खान अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कपिल शर्मा ने यह वीडियो शेयर किया है जिसमें सैफ अली खान ग्रीन रूम में इंतजार करते दिख रहे हैं।
कपिल से जाहिर की नाराजगी
सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस ग्रीन रूम में हैं। तभी सैफ नोटिस करते हैं कि दीवार पर कई कलाकारों के शो में पहुंचने की फोटो लगी हुई है लेकिन उनकी फोटो नहीं है। कपिल के आने पर सैफ उनसे इसकी शिकायत करते हैं कि सेट डिजाइनर ने उनकी तस्वीर नहीं लगाई जबकि शक्ति कपूर की तस्वीर लगी हुई है।
सैफ की शिकायत
सैफ कहते हैं, ‘मैं आपके साथ 10 शोज कर चुका हूं, पर मेरी एक भी पिक्चर नहीं है यहां पे, पर ये जो साहब हैं |वीडियो के आखिर में सैफ फिर से कहते हैं, ‘मैं यहां 10 बार आ चुका हूं, इस शो पर लेकिन अभी तक मेरी फोटो ग्रीन रूम में नहीं है, जो मुझे बुरा लगता है।‘
ब्रेक के बाद लौटे
बता दें कि बेटे के जन्म के बाद कपिल फिर से शो लेकर वापस लौटे हैं। अभी तक ‘द कपिल शर्मा शो’ में अक्षय कुमार, अजय देवगन, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर सहित अन्य कलाकार नजर आ चुके हैं।