Sara Ali Khan ने उदयपुर में यूं की मस्ती

by sadmin

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और फनी वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उदयपुर ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो मंदिर परिसर और एक झील के किनारे बैठी नजर रही हैं। इन तस्वीरों सारा बेहद प्यारी दिख रही हैं।

सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो मंदिर परिसर में दिख रही हैं। पहली फोटो में अभिनेत्री नीमच माता मंदिर में प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में वो श्री एकलिंग मंदिर परिसर पर बने चबूतरें में बैठी दिख रही हैं।

साथ ही उन्होंने फोटो पर लोकेशन का लॉगो भी लगाया है, जिसपर मंदिर का नाम लिखा है। इन तस्वीरों में सारा अली खान फ्लोरल कुर्ता शरारा के साथ व्हाइड कलर का दुपट्टा डाले हुए नजर आ रही हैं। फोटोज में सारा का लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।इससे पहले सारा ने इंस्टाग्राम पर बेहद शानदार तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वो व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है लेकिन शर्ट के बटन खुले हैं। फोटोज में उनके बिखेरे हुए बाल उनके लुक को और भी आकर्षित बना रहे हैं। वहीं सारा अली खान की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्दी ही आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आने वाली हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सारा डबल रोल प्ले कर रही हैं। इसके अलावा वो फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में अभिनेता विक्की कौशल के साथ अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सारा अली खान और विक्की कौशल पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment