रामानंद सागर के टीवी शो ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभा चुके अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का निधन

by sadmin

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के टीवी शो ‘रामायण’ (Ramayan) में रावण का किरदार निभा चुके अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने के बाद 83 की उम्र में अरविंद ने आखिरी सांस ली। अरविंद के निधन पर एक ओर जहां फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं ‘राम’- ‘सीता’ और ‘लक्ष्मण’ ने भी उन्हें याद किया है।

‘लक्ष्मण’ का ट्वीट
‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने ट्वीट करते हुए अरविंद त्रिवेदी को याद किया। सुनील ने लिखा, ‘बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई अब हमारे बीच नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैंने अपने पिता समान, मेरे गाइड और बेहतरीन इंसान को खो दिया।’
‘सीता’ का इंस्टा पोस्ट
रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए अरविंद को श्रद्धांजलि दी। दीपिका ने लिखा, ‘दिल से उनके परिवार के प्रति संवेदना, एक बहुत ही बेहतरीन इंसान।’ इसके साथ ही दीपिका ने हैशटैग में अरविंद त्रिवेदी और रावण लिखा है।
‘राम’ का ट्वीट
रामायण में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने भी अरविंद को श्रद्धांजलि दी है। अरुण गोविल ने ट्विटर पर लिखा, ‘आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक,धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान और मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया। नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्रीराम का सानिध्य पाएंगे।’
गुजराती सिनेमा में 40 साल का योगदान
याद दिला दें कि अरविंद त्रिवेदी एक ओर जहां रामानंद सागर की रामायण में रावण बनकर दर्शकों का दिल जीता था तो वहीं कई गुजराती फिल्मों में भी उन्होंने बेहतरीन अदाकारी से अपने लिए बड़ा मुकाम बनाया था। गुजराती सिनेमा में उन्होंने करीब 40 साल तक योगदान दिया। इसके साथ ही टीवी शो विक्रम और बेताल के लिए भी उन्हें जाना जाता है। अरविंद ने हिंदी और गुजराती फिल्मों को मिलाकर करीब 300 फिल्मों में काम किया था।

Related Articles

Leave a Comment