दक्षिणापथ। टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली एक सिंपल सी दिखने वाली लड़की आजकल सोशल मीडिया पर कहर ढा रही है. हम बात कर रहे हैं आमना शरीफ की. आमना शरीफ का स्टाइल स्टैटमेंट काफी बदल चुका है. हाल ही में आमना ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में आमना उतनी ही कमाल की दिख रही हैं, जितना वह वेस्टर्न आउटफिट में दिखती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि आमना ट्रेडिशनल लुक में भी खूब कहर ढा रही हैं. आमना ने हरे रंग की एक ड्रेस डाली है, जिसपर काफी खूबसूरत एम्बॉड्री हो रखी है. आमना की इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. आमना अक्सर अपनी फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं, जिनपर उनके फैंस दिल खोलकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. आपको बता दें कि आमना ने एकता कपूर के टीवी सीरियल कहीं तो होगा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. आमना की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई और यह सीरियल हिट साबित हुआ. सीरियल के अपने आखिरी पड़ाव तक आते-आते आमना का नाम शो के अन्य कलाकार राजीव खंडेलवाल के साथ जोड़ा जाने लगा. मीडिया के सुर्खियों में दोनों के अफेयर के खूब चर्चे थे. कई बार दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर हिंट भी दिए थे. हालांकि, यह रिश्ता चल न सका और दोनों अलग हो गए. राजीव खंडेलवाल के बाद आमना की जिंदगी में बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी आए. आफताब के साथ फिल्म आलू चाट से आमना ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के दौरान काफी करीब आ गए थे. आफताब, आमना से बेहद प्यार करते थे, लेकिन आमना पर आरोप लगे कि वह बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए सिर्फ आफताब के प्यार से खेल रही थीं.
44