मुंबई । सनी देओल जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। खबर है कि सनी जी5 प्रोडक्शन के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे है, जिसके लिए शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। सनी की डिजिटल डेब्यू सीरीज का नाम ‘जी 49’ है। इसके लिए सनी देओल मुंबई के मड आइलैंड में शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, सीरीज ‘जी 49’ को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है। शो की डिटेल्स अभी आना बाकी है, लेकिन यह खबर निश्चित रूप से सनी के फैंस को पसंद आएगी। सनी देओल के ओटीटी में एंट्री को बॉबी देओल से जोड़कर देखा जा रहा है। बॉबी देओल काफी लंबे समय तक स्क्रीन से दूर रहने के बाद जब ‘आश्रम’ सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए तो यह सीरीज और बॉबी देओल का अभिनय लोगों को खासा पसंद आया। मेकर्स इसका दूसरा सीजन भी ले आए। खबर है कि आश्रम के बाद अब बॉबी को साउथ की फिल्मों से भी ऑफर मिलने लगे हैं। बॉबी देओल को डिजिटल एंट्री से मिली सक्सेस को देखकर लगता है कि सनी देओल ने भी उनके नक्शेकदम पर चलने का मन बना लिया है।
बता दें कि अंतिम बार सनी देओल साल 2019 में फिल्म ‘ब्लैंक’ में नजर आए थे। इसके बाद ‘पल पल दिल के पास’ फिल्म से वो निर्देशन के क्षेत्र में भी आ चुके हैं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपने बेटे करण देओल को लॉन्च भी किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, सनी देओल फिल्म ‘अपने 2’ की भी तैयारियों में लगे हुए हैं। इस फिल्म में देओल परिवार की तीन पीढ़ी साथ में नजर आएंगी। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू हो सकती है। बात करें फिल्म अपने की तो यह फिल्म पारिवारिक कहानी पर आधारित है और साल 2007 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल के अलावा कटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी भी अहम भूमिका में थीं। शिल्पा ने इस फिल्म में सनी देओल की पत्नी की भूमिका निभाई थी।
500