चेन्नई । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने कहा है कि उनकी टीम का लक्ष्य भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में 600 या उससे अधिक रन बनाने का है। रुट ने पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का आसानी से सामना करते हुए शतकीय पारी खेली। रूट ने भारतीय स्पिनरों और तेज गेंदबाजों की रिवर्स स्विंग का अच्छी तरह से सामना किया। रूट ने कहा कि वह और भी बड़ी पारी के लिए तैयार हैं। साथ ही कहा कि जिस प्रकार पहले दिन टीम इंडिय के कप्तान विराट कोहली मांसपेशियों में जकड़न के दौरान सहायता के लिए आये थे उससे उन्हें खुशी हुई। यह उनकी अच्छी खेल भावना को दिखाता है।
रूट ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करनी होगी कि हम अगर 600-700 रन बना सकें। पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना अच्छा है। इससे मैच पर हमारी पकड़ बेहतर होगी। रूट श्रीलंका के खिलाफ इससे पिछली श्रृंखला में शानदार फार्म में थे पर उनका कहा कि उसी सीरीज की तुलना भारतीय हालातों से नहीं की जा सकती।
96