मुंबई । अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म “बच्चन पांडे” का नया पोस्टर जारी किया है। साथ ही रिलीज डेट का ऐलान भी किया है। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 26 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म के नए पोस्टर में अक्षय का बिलकुल अलग और डेंजरस लुक नजर आ रहा है। इस फिल्म के इस नए पोस्टर ने फैंस के बीच और भी एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है। अपनी फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि “इसका एक लुक ही काफी है। बच्चन पांडे 26 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।” इस पोस्टर में अक्षय एक नकली आंख और कुछ भारी-भरकम चेन पहने नजर आ रहे हैं। वह इस लुक में एक जबरदस्त गेंगस्टर के अंदाज में नजर आ रहे हैं। इन दिनों बच्चन पांडे की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में चल रही है। इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन और जैकलीन भी नजर आने वाली हैं। शूटिंग में बिजी इस फिल्म की कास्ट जैसलमेर से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही है। बता दें कि “बच्चन पांडे” कृति सेनन और अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म है। इससे पहले ये जोड़ी “हाउसफुल 4” में नजर आ चुकी है। वहीं, अक्षय की निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ ये 10वीं फिल्म होगी।
34