63
रोहित शेट्टी के मच अवेटेड शो खतरों के खिलाड़ी 12 का आगाज अगले हफ्ते ही होने वाला है। बीते दिनों मेकर्स ने बैक टू बैक इस शो के प्रोमो रिलीज किए हैं और सारे ही हिट साबित हुए हैं। खतरों के खिलाड़ी 12 शुरू होने से पहले ही कई वजहों के चलते सुर्खियां बटोर चुका है। देखा जाए तो कई मायनों में यह शो वाकई में खतरों से खाली नहीं है। रोहित शेट्टी सभी कंटेस्टेंट्स को रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट करवाते हैं। बीते दिनों ही कनिका मान को इस शो के सेट पर काफी चोट लगी थी। अब सुनने में आ रहा है कि एक टास्क के दौरान राजीव अदाकिया की भी हालत खराब हो गई है। खतरों के खिलाड़ी 12 के एक टास्क में परफॉर्म करते वक्त राजीव अदातिया का पैर फिसल गया और वह खुद का संतुलन बना पाने में नाकामयाब रहे।