टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने बीते मंगलवार को ही अपना 32वां जन्मदिन मनाया है। दिल से दिल तक और दिल तो हैप्पी है जी जैसे शोज में नजर आ चुकी जैस्मिन भसीन ने अपने करीबी दोस्तों संग जन्मदिन पर खूब धमाल मचाया। इस दौरान उनकी पार्टी में अंकिता लोखंडे, कृष्णा मुखर्जी, दिशा परमार और राहुल वैद्य धमाल मचाते हुए नजर आए। कल शाम को ही जैस्मिन भसीन ने मीडिया के साथ भी अपना जन्मदिन मनाया है। वैसे तो अली गोनी ने अपनी लेडी लव जैस्मिन भसीन के जन्मदिन को खास बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। बीती रात भी वह जैस्मिन भसीन के साथ डिनर डेट पर गए हुए थे। इससे पहले जैस्मिन भसीन ने मीडिया फोटोग्राफर्स के बीच आकर अपना जन्मदिन मनाया और इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। सामने आए एक वीडियो में फोटोग्राफर ने जैसे ही जैस्मिन भसीन से आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की बात की तो एक्ट्रेस ने तुरंत अपना रिएक्शन दिया। वीडियो में बिग बॉस 14 फेम जैस्मिन भसीन कहती हुई नजर आ रही हैं कि उन्हें भी सोशल मीडिया से यह बात पता चली और यह वाकई में बहुत ही खूबसूरत न्यूज है।
62
previous post
टास्क के दौरान राजीव अदाकिया के पैर में लगी चोट
next post