कॉफी विद करण सीजन 7 का टीजर रिलीज

by sadmin

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है। पहले तो करण जौहर ने शो को लेकर काफी सस्पेंस बनाए रखा और कहा कि वो इस बार कॉफी विद करण नहीं कर रहे हैं। बाद में उन्होंने बताया कि वह शो तो करेंगे लेकिन टीवी पर नहीं करेंगे। रविवार को उन्होंने एक टीजर रिलीज किया। इस वीडियो में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आते हैं। इनमें शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, सैफ अली खान, प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य लोग  हैं। ये सभी पहले के सीजन में आ चुके हैं। शो 7 जुलाई से स्ट्रीम होगा।

करण फैन्स से वादा करते हैं कि इस बार यह और भी बड़ा, बेहतर और खूबसूरत होगा। देखते रहिए। कॉफी विद करण सीजन 7 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे। टीजर रिलीज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अंदाजा लगाइए कौन वापस आ रहा? इस बार और ज्यादा हॉट चर्चाओं के साथ। हॉट स्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 केवल डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई से।‘

Related Articles

Leave a Comment