श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को ड्रग्स लेने के मामले में पुलिस ने बंगलुरू से गिरफ्तार था। सोमवार को हुई छापेमारी में शक्ति कपूर के बेटे रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में पकड़े गए थे। इस केस में सिद्धांत को जमानत मिल गई, इसके अलावा सिद्धांत के साथ पकड़े गए चार अन्य लोगों को भी जमानत दे गई है। बता दें कि मेडिकल टेस्ट में सिद्धांत के ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई थी। इस संबंध में बंगलुरू के डीसीपी भीमा शंकर गुलेद का कहना है कि सिद्धांत और बाकी अन्य चारों लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए थाने में पेश होना पड़ेगा।डीसीपी ने सोमवार को बताया था, ‘शक्ति कपूर के बेटे ने मादक पदार्थ का सेवन किया था। उनके खून की जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। उन्हें उल्सूर थाने लाया गया है।’ पुलिस ने ये भी बताया था कि रविवार देर रात एमजी रोड पर एक पॉश इलाके में रेव पार्टी चल रही थी। उसी दौरान पुलिस ने छापेमारी की थी। जहां सिद्धांत कपूर और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
129
previous post