टीवी एक्टर नकुल मेहता की हाल ही में तबियत बिगड़ गई और इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस एक्टर की तबियत के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। हॉस्पिटल आने के बाद डॉक्टर्स ने उनकी छोटी सी सर्जरी भी की है।इस बीच खबरें यह भी आ रही हैं कि नकुल ने कुछ दिनों के लिए ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की शूटिंग से ब्रेक ले लिया है। अब नकुल शो पर कब वापसी करेंगे। इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
39 साल के नकुल ने 2012 में प्रसारित हुए सीरियल ‘प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से टेलीविजन डेब्यू किया था। नकुल ने मुंबई यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली है। कॉलेज के दिनों में ही वो थिएटर से जुड़ गए थे। इस दौरान उन्होंने जैज, हिप हॉप, ब्रेक, फॉक, साल्सा और कंटेम्प्रेरी सीखा था। वो टीवी में एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग और कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।