कान महोत्सव में दीपिका पादुकोण ने कहा-‘विजेता चुनना बड़ी जिम्मेदारी’

by sadmin

पेरिस में चल रहे 75वें कान महोत्सव में इस समय पूरी दुनिया के कलाकारों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस महोत्सव का इंतजार हर कला प्रेमी को होता है। हर साल बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां कान महोत्सव में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आती है, लेकिन खास बात यह रही कि इस बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ज्यूरी सदस्यों में जगह दी गई है। कई जाने-माने चेहरों के बीच भी दीपिका चमकती दिखाई दीं और सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहीं। इस दौरान निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में दीपिका ने अपने विचार भी प्रकट किए।

दीपिका ने काम फिल्म महोत्सव में मीडिया से बात करते हुए कहा, “विजेता चुनना बड़ी जिम्मेदारी है पर मैं बोझ से नहीं दबूंगी और ये वादा सभी ज्यूरी सदस्यों ने अपने-अपने आप से किया है। हम सबको इसका अहसास है। ज्यूरी सदस्य का काम किसी फिल्म का निर्णय या आलोचना करना नहीं है,  बल्कि विश्व सिनेमा के अनुभव को आलिंगन करना है” उन्होंने आगे कहा, “सिनेमा में निश्चित ही प्रभावित करने की क्षमता होती है, फिल्मों को देखना रचनात्मकता प्रक्रिया का आनंद लेना भी है।” कान महोत्सव के दौरान दीपिका ने मीडिया से तो बात की ही, इसके साथ उन्होंने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ भी दिए।

Related Articles

Leave a Comment