टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) इस साल 23 अगस्त को शुरू हुआ था. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का यह शो अब अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है. लिहाजा, शो में कई सेलिब्रिटीज को बतौर गेस्ट बुलाया गया है. इसी क्रम में ‘केबीसी13’ (KBC 13) के मंच पर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और रैपर बादशाह (Neha Kakkar, Badshah) नजर आने वाले हैं. नेहा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मेगास्टार के सामने एक गाना गाती हुई नजर आ रही हैं, जिस ‘बिग बी’ बड़े इमोशनल होकर सुन रहे हैं
नेहा कक्कड़, अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि मुझे आपके लिए कुछ बोलना हैं. इस पर ‘बिग बी’ हैरान हो कर कहते हैं, ‘मेरे लिए’! फिर नेहा साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी-कभी’ की आइकॉनिक शायरी को बोलती हैं, जिसे अमिताभ बच्चन ने फिल्म में खुद बोला था. इसके बाद महान गायक मुकेश और लता मंगेशकर के गाये गीत ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’ को गाती हैं. आपको बता दें कि इस गीत को मशहूर गीतकार साहिर लुधियानवी ने लिखा था. नेहा की आवाज में इस पॉपुलर गाने को सुनकर अमिताभ यादों में खोए हुए दिखाई देते हैं.