बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 83 के प्रमोशन में लगी हुई हैं. फिल्म में दीपिका के साथ रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने पिंक कलर के गाउन में फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में दीपिका बहुत सुंदर लग रही हैं. दीपिका ने पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है. इसके साथ उन्होंने सिल्वर ईयरिंग पहने हैं. साथ ही बन बनाया है जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं. दीपिका ने फोटोज में कई पोज दिए हैं. जिसे देखकर फैंस के साथ रणवीर सिंह भी दीवाने हो जाएंगे. दीपिका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Jeddah आपके प्यार के लिए शुक्रिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो 83 कपिल देव की बायोपिक है. इस फिल्म में शादी के बाद रणवीर और दीपिका पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं. ये फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.