मुंबई। बॉलीवुड के लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस ‘अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स’ ने अपने पहले बॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए एक विवादास्पद विषय चुना है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का टाइटल ‘द दिल्ली फाइल्स’ रखा गया है। इस बात की जानकारी विवेक रंजन ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का टाइटल पोस्टर शेयर कर दी है। यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो रही है। फिल्म के प्रोडक्शन का काम पहले ही पूरा हो चुका है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी जारी है। पोस्टर में एक सिख बच्चे को भारत के प्रतीक चिन्ह पर देखा जा सकता है, जो लाल रंग का है। यह दर्शाता है कि फिल्म में भारतीय इतिहास के एक काले और अपठित अध्याय की सम्मोहक कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल प्रस्तुत कर रहे हैं। जबकि, ‘अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स’ और ‘आई एम बुद्धा प्रोडक्शन’ इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
438