सेंट किट्स पहली बार बना चैंपियन, आखिरी गेंद पर हुआ मैच का फैसला

by sadmin

नई दिल्ली| कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 की नई चैंपियन ड्वने ब्रावो की अगुवाई वाली टीम सेंट क्रिट्स एंड पैट्रियट्स बन गई है। फाइनल में टीम ने सेंट लूसिया को 3 विकेट से हराया।
सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। किंग्स ने रहकीम कॉर्नवॉल, कीमो पॉल और रोस्टन चेज की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। टारगेट का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की और पहली बार CPL ख़िताब अपने नाम किया।
आखिरी तीन गेंदों पर ड्रेक्स 3 रन बनाकर दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 31 रन चाहिए थे और उसके पांच विकेट गिर चुके थे। पिच पर डॉमिनिक ड्रेक्स और फैबियन एलेन मौजूद थे। दोनों खिलाड़ियों ने 18वें ओवर में 10 रन जोड़े। अब दो ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। वहाब रियाज ने 19वें ओवर में 11 रन दिए, लेकिन इस ओवर की पहली गेंद पर एलेन (20) और पांचवीं गेंद पर शेल्डन कॉट्रेल रन आउट हो गए। आखिरी तीन गेंद पर टीम को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। केसरिक विलियम्स की गेंद पर चौका ड्रेक्स पहले 2 रन लिए, फिर चार लगाकर स्कोर को बराबर किया और आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर टीम को जीत दिलाकर पहली बार खिताब दिलाया।

Related Articles

Leave a Comment