दक्षिणापथ। वेब सीरीज आश्रम से हर दिल में छा जाने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर रियल लाइफ में बहुत स्टाइलिश हैं। आज वो मुंबई में स्पॉट की गई तो एक बार फिर ये साबित हो गया कि वो खुद को बहुत शानदार तरीके से फोटोग्राफर्स के सामने पेश करती हैं. ताउ ते तूफान के बाद घर से निकलीं अदिति ने बाल खुले रखे थे और ब्लैक शूज उन पर काफी जंच रहे थे. अदिति ने इस वेबसीरीज में पम्पी का रोल अदा किया था। इससे पहले वो सी नाम की वेबसीरीज में भो बोल्ड कैरेक्टर कर चुकी हैं. अदिति पोहनकर कहती हैं, मैं सफलता की भूखी एक्टर हूं और जब मुझे कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो मैं उस पर काम करना चाहती हूं मराठी और तमिल सिनेमा में एक्टिंग कर रहीं अदिति पोहनकर के लिए 2020 काफी अच्छा रहा। इन सीरीज के चलते उन्हें पूरे भारत में अच्छी खासी पहचान मिली है. वह कहती हैं, मुझे किसी भी चीज के लिए कुछ कहने की जरूरत नहीं है। सी वेब सीरीज ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, जबकि आश्रम ने भी जबरदस्त सफलता पाई है अदिति ने पहलवान संग्राम सिंह से कुश्ती सीखकर आश्रम में पहलवान का रोल किया था। अदिति को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि वो रोल्स में टाइपकास्ट हो जाती हैं. एक इंटरव्यू में अदिति ने खुलासा किया कि उन्होंने आमिर खान की दंगल के लिए ऑडिशन दिया था। थिएटर से मराठी फिल्मों और अब वेब सीरीज की ओर रुख कर चुकीं अदिति लंबे समय से पर्दे पर रेसलर की भूमिका निभाना चाहती थीं।
55